0181-2491741, 2491941, 2491945 Sanskriti KMV School KMV Campus, Vidyalaya Marg, Jalandhar

हिन्दी दिवस

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

संस्कृति के. एम. वि. स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में पूरे सप्ताह को हिंदी भाषा के अधिकतम प्रयोग द्वारा संपन्न करने की कार्य प्रणाली स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी के दिशा-निर्देशन में आयोजित करवाई गई ! विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा द्वारा कविता, विचार प्रस्तुतिकरण एवं विभागाध्यक्ष द्वारा हिंदी भाषा की महत्ता और भूमिका को समझाते हुए उसके अस्तित्व का संरक्षण भावी पीढ़ियों द्वारा संभव हो सकता है यह स्पष्ट किया गया |

स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी ने राष्ट्रभाषा हिंदी को सर्वोपरि बताते हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए इसके संरक्षण के लिए हिंदी का अधिकतम प्रयोग करने को कहा!

News

•11th January 2025 (2nd Saturday), will be a working day.
This is in lieu of Monday, 13th January 2025, which will be a holiday.
•Tuesday,14th January 2025: Holiday on account of Makar Sankranti.
•Regular classes will resume on Wednesday15th January 2025.

x